स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जेएनएसी द्वारा मेगा श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ समारोह का हुआ आयोजन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 01 अक्टूबर 10 बजे 01 घंटे कार्यक्रम के तहत मेगा श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ समारोह कर आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत संपूर्ण शहर में साफ सफ़ाई अभियान एवं सभी नागरिक को अपने शहर को अपने घर जैसा स्वच्छ रखने की अपील की गई। 

यह मेगा श्रमदान के अंतर्गत 160 जगहों में समाज के विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, समाज के प्रमुख नागरिकों द्वारा एक घंटे का श्रमदान अभियान चलाया गया साथ ही शपथ ली गई। प्रमुख श्रमदान के जगहों में साकची गोलचक्कर, जुबिली पार्क, गांधी घाट, निक्को पार्क, मानगो बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल, बसंत टॉकीज रहा। साकची गोलचक्कर में मुख्य अतिथि श्री सरयू राय, माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी ; डॉक्टर निशित कुमार, आरएफ कमांडेंट; श्री मनीष कुमार, डीडीसी; श्री पियूष सिन्हा, एसडीओ; स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार, मोंद्रिता चटर्जी, तरुण कुमार, एनजीओ सारथी, रक्ष प्रकृति, शोभा सहाय ट्रस्ट, रानी एडवेंचर वेलफेयर ट्रस्ट आदि मौजूद थे। साकची गोलचक्कर से अभियान शुरू होकर अग्नि प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुई जहां रैपिड एक्शन फोर्स के कमाण्डेंट डॉक्टर निशित कुमार ने सबको स्वच्छता की शपथ दिलायी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर अधिशुचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी ने गांधी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जहां सौ से अधिक श्रमादनियों ने भाग लिया। निक्को पार्क में मुख्य अतिथि श्री ऋतु राज सिन्हा, एमडी TSUISL; मानगो बस में श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, जीएम TSUISL; एमजीएम अस्पताल में कैप्टन धनंजय मिश्रा, वरीय जीएम TSUISL; बसंत टॉकीज में श्री प्रणय सिन्हा, चीफ़ TSUISL, के द्वारा इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया।

जेएनएसी उप प्रशासक श्री पियूष सिन्हा द्वारा सभी से अपील की गई की हर सप्ताह एक घंटे का श्रमदान सभी नागरिक को अवश्य करना चाहिए, जिस तरीके से अपने घर की साफ सफाई का ख्याल रखते हैं उसी तरह शहर की स्वच्छता का भी ख्याल रखना होगा। आने वाले दिनों में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहर के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बने। मुख्य आयोजन स्थलों पर पाँच हजार से अधिक श्रमदानियों ने श्रमदान किया। इनके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहरवासियों ने श्रमदान किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment