स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी ने मानगो के वार्ड 35 से पार्षद चुनाव लडने की करि घोषणा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 17 नवंबर, 2022 

समाजसेवी सह मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी ने वार्ड 35 से चुनाव लड़ने की घोषणा आज क्र दी है। उन्होंने मानगो की जनता से आह्वान किया की वे सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने बताया की वे बहुत जल्द मानगो के विभिन्न वार्ड से लड़ने वाले सभी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों की बैठक कर संयुक्त रूप से रणनीति बनाएंगे ताकि मानगो की जनता को मुलभुत जरुरत आसानी से मिल सके। वहीँ उन्होंने आगे कहा की सभी प्रत्याशी एक – दुसरे का सहयोग करते हुए चुनाव लडेंगे। 

हालाँकि अब मानगो की जनता को तय करना है की उन्हें कैसा मानगो चाहिए? उन्होंने पुनः हमारे मिडिया के माध्यम से मानगो की जनता से निवेदन किया है की मानगो के सम्मान और उद्धार के लिए अच्छे लोगों को ही चुने। 


Leave a Comment