स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने सफाईकर्मीयों को किया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने प्रेसिडेंट अर्चना शेखर के नेतृत्व में इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की सदस्यों के साथ मिलकर इस अभियान को साकार किया। उनसभी ने मिलकर सफाई की बल्कि उनके साथ जो सफाई कर्मी थे उन्हें भी सम्मानित किया। 

हम सभी तो केवल एक दिन के लिए इस कार्य को किया लेकिन जो सफाई कर्मी नित्य दिन ये काम करते है उन्हें क्लब ने सम्मानित किया।तकरीबन दस से पन्द्रह सफाई कर्मी को उपहार एवम खाने की वस्तु देकर सम्मानित किया। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर से सम्मान पाकर वो काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और उन्होंने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। 

इस मौके पर क्लब की सारिका सिंह, ज्योति भगत, नविता प्रसाद, चंचला सिंह, मालती सिंह, वीना जैसवाल , सावित्री सिंह, अर्चना सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment