Jamshedpur | Jharkhand
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश में इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के यूथ के द्वारा सहभागिता दिखाते हुए गार्बेज कलेक्शन कर साफ सफाई का कार्य किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के तहत सहायक नगर आयुक्त नगर, प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक, सफाई संवेदक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, सफाई मित्र और यूथ के द्वारा स्वर्णरेखा नदी तट के आसपास इंटेक वेल आदि क्षेत्रों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया एवं जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक यूथ ,युवा लोगों ने बढ़-चढ़कर ने भाग लिया।
नदी तट क्षेत्र पर अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक करते हुए शहर को साफ सफाई रखने का अपील किया गया।क्यूआर कोड में रजिस्ट्रेशन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का अपील किया गया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल, श्री आकिब जावेद, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, प्रदीप कुमार, सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन, राजेश कुमार, सफाई कर्मी, यूथ आदि उपस्थित थे।