स्लम बस्ती के बच्चो को शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा शिक्षित किया रहा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

शोभा सहाय ट्रस्ट के द्वारा स्लम बस्ती के बच्चो को पढ़ाया जा रहा है इनमे कुछ ऐसे बच्चे है जो कभी स्कूल ही नही गए है, ना ही कभी पढ़ाई कि है।  बच्चे बिना शिक्षा के भटक रहे थे और गलत रास्ते की और अपना कदम रख लेते थे। शोभा सहाय ट्रस्ट ने लोगों से विनती करते हुए कहा की आप सबसे भी बिनती है की आप सब भी अपना किमती समय या कुछ सहयोग इन  बच्चों के लिए जरूर करे। इन गरीब और बेशहारे बच्चो का विकाश हो सके यह हम सबकी कामना है। ये अपने जीवन में एक अच्छे रास्ते पे जाए और अपने शहर का नाम रौशन करे। शोभा सहाय ट्रस्ट आप सबसे अपील करता है की आप सब भी इस नेक कार्य में सहयोग करे। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment