स्नातक सत्र 2019-22 के अंक पत्र में त्रुटि के संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक महोदय को ज्ञापन

 

THE NEWS FRAME

Chandil : मंगलवार 07 फरवरी, 2023 

आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) चांडिल की ओर से सिंहभूम कॉलेज चांडिल प्राचार्य महोदय के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि  कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया स्नातक सत्र 2019-22 के अंकपत्र में सिंहभूम कॉलेज चांडिल के अधिकतर विद्यार्थियों का अंकपत्र मे भारी टेक्निकली गड़बड़ी की गई है. SGPA के जगह पर SPGA , सेमेस्टर-3 और सेमेस्टर-4 में Sec-1 व Sec-2 के जगह पर Sec-3 व Sec-4 कर दिया गया है। सेमेस्टर-5 के SGPA का कुल में गलत किया गया है। बहुत सारे विद्यार्थियों का अंक के आधार पर ग्रेड अंक गलत किया गया है। 

THE NEWS FRAME

उपस्थित एआईडीएसओ के जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने कहा की पूरे  कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी के चलते हैं, व अवैज्ञानिक सीबीसीएस – सेमेस्टर सिस्टम के चलते छात्र छात्राओं को इस तरह के तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम मांग करते हैं अंकपत्र में जो भी  त्रुटि हुई है उन्हें जांच कर फिर से सुधार किया जाए, व आगे इस तरह की त्रुटि ना हो इस पर भी विश्वविद्यालय सचेत रहें। 

आज के इस कार्यक्रम में युधिष्ठिर प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, अभिषेक साव, निकिता, सुभम, आदि उपस्थित थे। 

Leave a Comment