स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तार के संबंध में।

THE NEWS FRAME

चांडिल  |  झारखण्ड 

आज शुक्रवार,19 मई 2023 को छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन कॉलेज कमिटी द्वारा सिंह भूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैबरतो के अनुपस्थिति में प्राचार्य प्रभारी प्रोफेसर अचिंत गोराई सर के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में कहा गया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-2026 के छात्रों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि कल 20 मई को विलंब शुल्क रहित का अंतिम तिथि है, परंतु आज तक बहुत सारे छात्रों का ए.बी.सी. अकाउंट नहीं बन रहा है, कारण आधार कार्ड में त्रुटि सुधार नहीं होने हो रहा जिसके कारण अकाउंट नहीं बन रहा है, जिससे कुछ छात्र फॉर्म फिल अप से वंचित हो जायेंगे और उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा, साथ ही विलंब शुल्क 200 रुपया छात्रों के लिए बहुत अधिक खर्च हो जायेगा। 

इसी समस्या को देखते हुए फॉर्म फिल अप का तिथि को बिना विलंब शुल्क के विस्तार का मांग किया गया। इसके लिए छात्र संगठन आपका सदेव आभारी रहेगा। उपस्थित साथी कॉलेज कमिटी सदस्य राजा प्रमाणिक, विवेक, महावीर सिंह, अगस्त कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment