स्नातकोत्तर प्रथम सूची नामांकन को विस्तार करने के संबंध में AIDSO ने कोल्हान कुलसचिव को भेजा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 11 जनवरी को ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन सिंहभूम कॉलेज कमिटी के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ सरोज कैबर्तो के द्वारा कोल्हान कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में सिंह भूम कॉलेज कमिटी इंचार्ज युधिस्ठिर प्रमाणिक ने कहा की कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत सिंह भूम कॉलेज एवम् अन्य कॉलेजों में स्नातक अंतिम फाइनल मार्कशीट बहुत विलंब से आने  के कारण कॉलेज परित्याग पत्र भी विलंब से मिला इसलिए बहुत सारे छात्र अभी तक नामांकन नहीं ले पाए है। इसलिए प्रथम सूची का नामांकन तिथि विस्तार करने का मांग किया गया।  

ज्ञापन में उपस्थित साथी राजा प्रमाणिक, राहुल  महतो, राजू प्रमाणिक, कार्तिक कालिंदी, रोहित प्रमाणिक, युधिष्ठिर प्रमाणिक आदि उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment