स्ट्रीट वेंडर्स ने किया विधायक सरयू राय का स्वागत। समस्याओं से संबंधित सौंपा ज्ञापन, सरयू राय ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 12 जून, 2022

भारतीय जनतंत्र मोर्चा असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडरों को बैठक जिला कार्यालय साकची में हुई। बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का भव्य स्वागत उपस्थित स्ट्रीट वेंडरों ने किया एवं अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। समस्याओं के निराकरण हेतु  सरयू राय ने जेएमएसी के विशेष पदाधिकारी से सभी के समक्ष बात की एवं इनके ज्वलंत समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी ठेलो का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा रोजगार के लिए ऋण, सभी का वीमाकरण, असामाजिक तत्वों से सुरक्षा सहित अन्य समस्याओं के समाधान करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही बिक्री स्थल पर बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध करने की बात कही। इसके साथ ही शीर्षक रेगुलेशन एक्ट लागू करवाने का आश्वासन दिया।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला मंत्री राजेश झा, विकास गुप्ता एवम युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर उपस्थित थे।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment