स्टेशन हेडक्वार्टर सोनारी में कार्यरत पूर्व सैनिक अरविंद मिश्रा हम सबके बीच नहीं रहे

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 03 अक्टूबर, 2022 

भारतीय थल सेना से 2020 में सेवानिवृत्त अरविंद मिश्रा उम्र लगभग 40 वर्ष थी। वह एग्रिको क्रॉस रोड नंबर 1 क्वार्टर नंबर 4 में अपने परिवार के साथ रहते थेम उनके पिता नवल किशोर मिश्रा के कुल पांच बेटे और दो बेटी थी। अरविंद मिश्रा सबसे बड़े थे। जबकि छोटे भाई अविनाश मिश्रा रत्नेश अभिषेक नीरज मिश्रा एवं बहन नमिता एवं नेहा का विवाह हो चुका है।

इनकी पत्नी सपना मिश्रा हाउस वाइफ है। जिनकी दो बेटी लाली उम्र 13 वर्ष और आयशा उम्र 11 वर्ष है। जो कक्षा 6 एवं कक्षा 3 में पढ़ती हैं। कल संध्या अरविंद मिश्रा अपने परिवार को पूजा पंडाल घुमाने ले गए थे और अचानक से उनका सीना भारी भारी लगने लगा बेचैनी महसूस होने के बाद अपने परिवार को बताएं और परिवार के लोग टाटा मेन हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूर्व सैनिकों के डॉक्यूमेंटेशन अपडेट की जिम्मेदारी ये बड़ी लग्न एवं समर्पित भाव से सेवा दे रहे थे। 

THE NEWS FRAME

हाल ही में पूर्व सैनिकों के पेंशन स्पर्श सिस्टम में स्थानांतरित हो रहा है। जिसकी वजह से पूर्व सैनिकों को उनके व्यक्तिगत डाटा अपडेट कराने के बाद लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसे उन्होंने स्टेशन हेडक्वार्टर के कंप्यूटर के माध्यम से स्वयं सेवा देने के लिए जो दूरदराज के अशिक्षित पूर्व सैनिक एवं उनके विधवाओं को सेवा देने के लिए संगठन के माध्यम से सिस्टम अपग्रेड करवाए थे। कई दिन वर्किंग डे से अलग से छुट्टी के समय में बैठकर पूर्व सैनिक सार्जेंट जागीर सिंह एवं पेटिऑफिसर हरेंदु शर्मा के सहयोग से सिस्टम अपडेट करा कर अपना लाइफ सर्टिफिकेट खुद का जमा किए थे। और बाकी सैनिक साथियों को पूजा बाद भेजने के लिए बोले थे। जिससे वो सेवा कार्य कर सकें। विधि के विधान के आगे कुछ नहीं होता, आज अरविंद मिश्रा सबको इतनी कम उम्र में छोड़कर चल बसे। 

इसकी खबर सुबह 11:00 बजे मिलते हैं पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गई और स्वर्णरेखा घाट भुइयांडीह जाकर पूर्व सैनिकों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उनके साथ बीते अनुभव को लोगों ने परिवार के बीच रखा और 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि भी दी गई। 

आज इस दुख की घड़ी में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तीनों सेनाओं के सेवानिवृत्त गौरव सेनानी के साथ-साथ ब्रिगेडियर पी के झा ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर, कर्नल चतुर्भुज नाथ, सुशील कुमार सिंह, दिनेश सिंह, जागीर सिंह, हरेंदु शर्मा, भोला सिंह, नौशाद आलम, देवेंद्र त्रिपाठी, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, संतोषी वर्मा, संजय सिंह, अजय दुबे, शशिकांत, राजेश, अशोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे सभी पूर्व सैनिकों ने परिवार कि हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment