स्टेशन कमांडर कर्नल आर के चौहान का ससम्मान विदाई समारोह।

ई. सी. एच. एस. पॉलीक्लीनिक जमशेदपुर में स्टेशन कमांडर कर्नल आर. के. चौहान को विदाई देने के लिए ऑफिसर इन चार्ज कर्नल राजन एस. अय्यर के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

THE NEWS FRAME

सितम्बर 2018 में  कर्नल आर. के. चौहान की पोस्टिंग जमशेदपुर में हुई थी और 2 साल से अधिक का सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद इनकी पोस्टिंग विशाखापत्तनम की गयी है।   

THE NEWS FRAME

पूर्वसैनिक सेवा परिषद , पूर्वी सिंहभूम के सचिव सुशील सिंह ने बताया की अपने कार्यकाल के दौरान पुर्व सैनिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को  लागू करने में सहयोग प्रदान किये। साथ ही कैंटीन एरिया में बेहतरीन महिला एवं पुरुष शौचालय एवं गाड़ियों की पार्किंग के लिए प्रॉपर पार्किंग स्टैंड निर्माण में सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर में पूर्व सैनिकों के बेहतर इलाज के लिए वर्तमान सुविधाओं में सुधार भी करवाया। 

लेफ्टिनेंट कर्नल राजन एस. अय्यर ऑफिसर इन चार्ज ई. सी. एच. एस. ने पॉलीक्लिनिक के सभी कर्मचारियों की ओर से कर्नल चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।  साथ ही सभी कर्मचारियों ने बीते दिनों का अनुभव साझा किया।  इस मौके पर कर्नल डॉक्टर ए. के. होटा,  ब्रिगेडियर पी. के. झा, डॉ अनुश्री के साथ साथ सरोज, दीपक, सीमा, संतोषी, चिन्नास्वामी, हवलदार चौधरी, हवलदार ए. के. मिश्रा शंकर उपस्थित थे।

Leave a Comment