जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त महोदया के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उड़नदस्ता दल के द्वारा स्टेट माइल मुख्य सड़क एवं साकची टी ओ पी स्थित बाजार प्रवेश मार्ग के पार्किंग स्थल से पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को पुनः हटाया गया यह अभियान 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चली जिसमें कुल 1 हाईवा कचरा जप्त किया गया जिसमें प्लास्टिक के लगभग 300 कैरेट लोहे के बेरीकेट एंगल भी शामिल थे।
विगत वर्ष उपायुक्त महोदय के नेतृत्व में उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाया गया था एवं उस पर बार-बार अतिक्रमणकारियों द्वारा रास्ते का अतिक्रमण करने का प्रयास जारी रहने पर, आज उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित कुमार, संतोष महतो एवं नगर प्रबंधक रवि भारती के साथ उड़नदस्ता दल में क्षेत्रीय कर्मी विनोद तिवारी प्रकाश भगत गणेश राम एवं जवान शामिल रहे सहयोग में साकची थाना ट्रैफिक थाना साकची एवं क्यू आर टी बल की तैनाती की गई थी।
उक्त अभियान के अलावा साकची, सिदगोड़ा एवं सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कुल रुपए 31500/ जुर्माना राशि अतिक्रमण एवं 70 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया।