सोनारी, लोहार लाइन के सार्वजनिक अखाड़ा प्रांगण में पहुंचे भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सोनारी, लोहार लाइन के सार्वजनिक अखाड़ा प्रांगण में दिनांक 10/09/2023 को बस्ती के युवाओं के द्वारा दही हांडी मटकी फोड़ का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व डीआईजी सर भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह को मुख्य अतिथि स्वरूप आमंत्रण किया गया था, अतिथि स्वरूप समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी, सोनारी भाजपा मंडल परिवार के भोलानाथ साहू, शुक्ला जी, बड़े भाई ज्ञान जी मौजूद रहे। 

श्री राजीव रंजन और सभी अतिथियों ने श्री बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद दही हांडी मटकी फोड़ कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया और बस्ती के लोगों को भगवान श्री कृष्ण से और सनातन हिंदू धर्म से प्रेरणा लेने की बात कही। ताकि युवा  एक सुनिश्चित सोच और निरंतर अच्छे कर्म से हमारे गौरवमय भारतवर्ष और अपने समाज परिवार का मान बढ़ा सके।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment