सोनारी में सोने की चेन छिनाने वाला अपराधी गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सोनरी थाना अंतर्गत सी एच एरिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकार्मियों द्वारा दिनांक 16/8/23 को लालजी प्रसाद का सोने का चैन छिनाने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया। कांड संख्या 107/23 दिनांक 16/8/23 दर्ज कर सोनारी थाना द्वारा त्वरित करवाई  करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्त राहुल सिंह मुंडा को दिनांक 17/8/23 क़ो गिरफ्तार किया गया।   आज दिनांक 18/8/23 क़ो उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया साथ ही अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छपामारी कि  जा रही है। इस कांड में प्रयुक्त बाइक क़ो भी जप्त किया गया हैं। बता दें की राहुल सिंह मुंडा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। 

Leave a Comment