Connect with us

झारखंड

सोनारी में दुर्गा पूजा के सुव्यवस्थित सपन्न किये जाने पर सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत और सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू हुए सम्मानित।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

सोनारी थाना क्षेत्र और दुर्गा पूजा के सुव्यवस्थित विधि व्यवस्था को देखकर सोनारी के लोगों द्वारा सोनारी अंकुर अपार्टमेंट पर कुशल सूझबूझ, अनुभवी, कर्तव्य परायण सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत जी, व्यापक सोच, मृदुभाषी और अनुभवी नेतृत्वकर्ता सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को फूलों का गुलदस्ता और शोल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

THE NEWS FRAME

सोनारी के लोगों के अनुसार दुर्गा पूजा में जो विधि व्यवस्था, सुख शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से कायम हुआ भक्तगण बड़े ही श्रद्धा उल्लास के साथ देर रात को भी विभिन्न पूजा पंडाल जाकर देवी दर्शन कर पाये इसका श्रेय सोनारी शांति समिति और सोनारी थाना के अधिकारियों के नेतृत्व का है, सोनारी थाना प्रभारी और सोनारी थाना के पदाधिकारीयों के उचित मार्गदर्शनऔर मित्रवत व्यवहार के लिए वह सभी बधाई के पात्र रहे।

इस सम्मान कार्यक्रम के मौके पर बड़े भैया सरबजीत सिंह बॉबी, शांतनु सरकार, विश्वनाथ प्रसाद, सुब्रत सरकार, सुभाष चौधरी, ललित प्रसाद, एल केचौहान, राजा मोइत्रा, डी.के.चक्रवर्ती, अमित झा, एस.के.बारागी (महिलाओं से), मोधुमिता बारागी, बनश्री सरकार, जयति चटर्जी, संपा गांगुली, मधुमिता सरकार मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *