सोनारी बंगाली पाड़ा में आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, मामला बना हत्या का।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सोनारी बंगाली पाड़ा में भीम सिंह की आत्महत्या के मामले में कुछ घंटे के बाद ही नया मोड़ आ गया. पूरे मामले में पत्नी अनिता देवी ने अपने भसुर और सास पर हत्या कर पति को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. घटना की शिकायत अनिता देवी ने सोनारी थाने में जाकर की है. अनिता सुबह 11.30 बजे थाने पर अपने मायका पक्ष और रिश्तेदारों के साथ पहुंची हुई थी.

आरोप … नहीं सुन रही है पुलिस….

अनिता देवी का कहना है कि जब वह थाने पर घटना की शिकायत को लेकर पहुंची हुई थी, तब उसे थाने से भगा दिया गया. अनिता का कहना है कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है. अनिता का कहना है कि हत्या के एक मामले में उसका पति भीम सिंह गवाह था. भसुर हत्या के मामले में उसे मुकर जाने के लिए बार-बार धमकी भी देता था. साथ ही उसकी हत्या करने की भी धमकी देता था. अनिता का आरोप है कि उसका भसुर हत्या के मामले में एडवांस के रूप में 2 लाख रुपये भी ले चुका था. अनिता ने पति की हत्या का आरोप भसुर के अलावा सास पर भी लगाया है.

दो नंबरी कारोबारी है भसुर….

अनिता देवी ने कहा कि भसुर दो नंबरी कारोबारी है. उसका कहना है कि पति भीम सिंह पहले शराब बिक्री किया करता था, लेकिन इधर कुछ माह से उसने अपना धंधा बदल लिया था. जबकि उसका भसुर गलत काम करता है.

Leave a Comment