सोनारी के हर घर में पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण करते राम भक्त।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीब 500 वर्ष के बाद भगवान श्री रामचंद्र जी का अपने जन्म स्थल अयोध्या में अभूतपूर्व मंदिर का निर्माण और गर्भ ग्रह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है, इस बात की खुशी ना केवल भारतवर्ष में है बल्कि पूरे विश्व मे है। इसी खुशी को मद्देनजर रखते हुए पूरे भारतवर्ष में हर घर में पूजा अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। 

THE NEWS FRAME

इसी क्रम में आज कोल्हान के पूर्व कमिश्नर सह भाजपा नेता विजय कुमार सिंह और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रसाद प्रमुख संजय चौरासिया, सोनारी एल आई सी कॉलोनी मे समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी और कॉलोनी के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हर दुकान और घर – घर जा कर अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण किये। दिनांक 22 जनवरी को मंदिर में और अपने घर आंगन में दीप प्रज्वलित कर उस दिन दीपोत्सव मनाने को भी कहा है। इस पुनीत कार्य में कार्तिक भट्टाचार्जी, इंद्रनिल भट्टाचार्जी, रितेश साहू, ललित प्रसाद, गौतम साहा, गोस्वामी दा, वरुण झा, अजीत भाई, मानसा, रिकी महातो, अभिभावक स्वरूप गुणधार कारक, अशोक जोशी, किशोर राम और काफी साथी उपस्थित रहे।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment