सोनारी एयरपोर्ट चौक के समीप श्री श्री सार्वजनिक माँ मनसा मंदिर में पूजा के लिए पहुंची सोनारी भाजपा मंडल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

दिनांक 18 सितंबर 2023 सोनारी एयरपोर्ट चौक के समीप श्री श्री सार्वजनिक माँ मनसा मंदिर में पूजा के लिए सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार पोद्दार और सोनारी भाजपा मंडल के वरिष्ठ नेता राहुल भट्टाचार्जी माँ मनसा जी के पूजा में उपस्थित हुए। इनका स्वागत पूजा कमेटी के संरक्षक शंकर लाल जी और पूजा कमेटी के सदस्य विनोद जंघेल, बंटी लाल और गौरांग जी ने किया।साथ ही सभी ने माँ मनसा जी की पूजा अर्चना किया और समस्त झारखंड वासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना माँ मनसा से किया।

Leave a Comment