जमशेदपुर : एरोड्रम मार्केट – सब्जी बाजार में देर रात लगी आगजनी की घटना पर बन्ना गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए. बन्ना गुप्ता आगजनी से पीड़ित दुकानदारों से मिले और उन्हें निश्चित किया कि सरकार के स्तर पर उन्हें त्वरित मुआवजा मिल सके, इसके लिए प्रशासन से बात करेंगे.
बन्ना ने कहा कि कारणों का पता बाद में चलेगा किंतु फिलहाल पीड़ितों की मदद करना मेरा लक्ष्य है. सभी पीड़ितों का पुर्नवास किया जाएगा. वे घटना स्थल पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए. सभी पीड़ितों ने उनको अपना दर्द बयां किया. जिसे सुनकर बन्ना गुप्ता की आंखे छलछला उठी. वे बड़े चिंतित दिखे.
यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया
प्रेस से बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण सजग हैं. जमशेदपुर पश्चिमी का पूरा विधानसभा क्षेत्र उनका घर है और यहां की जनता उनके परिवार की तरह है. अतः किसी पर भी कोई संकट आता है तो वे एक भाई और बेटे की तरह खड़े मिलेंगे.