सोनारी आंध्र समिति द्वारा गणेश पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन

जमशेदपुर, 9 सितंबर 2024: सोनारी राम मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी आंध्र समिति के सौजन्य से श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। आज गणेश उत्सव के साथ-साथ साई बाबा की पूजा और भजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में सोनारी शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य हर्ष नायडू के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी और सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : कलकत्ता के आर जी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी: एक माह बीतने पर भी न्याय का इंतजार

समिति के अध्यक्ष के. श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष ई. धर्म राव, महासचिव पी. बलराम शर्मा, कोषाध्यक्ष एस.वी. कृष्ण राव, महिला समिति की सदस्य के. मणि और के. शैलिका ने ढोल-नगाड़ों के साथ अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

इसके बाद सुधीर कुमार पप्पू और राहुल भट्टाचार्जी ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश और साईं बाबा की आरती की। उन्होंने इस अवसर पर समस्त झारखंडवासियों के स्वस्थ, सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजा-अर्चना के समय अरविंद पांडे, सर्वेश और अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सोनारी आंध्र समिति के सभी पदाधिकारियों और विशेष रूप से भाई हर्ष नायडू का हृदय से आभार व्यक्त किया।

आयोजन समिति:
अध्यक्ष: के. श्रीनिवास राव
उपाध्यक्ष: ई. धर्म राव
महासचिव: पी. बलराम शर्मा
कोषाध्यक्ष: एस.वी. कृष्ण राव
महिला समिति सदस्य: के. मणि, के. शैलिका

इस अवसर पर सोनारी के राम मंदिर प्रांगण में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जहाँ श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश और साईं बाबा की पूजा-अर्चना कर भक्ति में लीन होकर पुण्य अर्जित किया।

Leave a Comment