सोनारी अंकुर अपार्टमेंट में वर्ष 2023 की दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने को लेकर हुई अहम बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पवित्र सावन माह के पहले सोमवार कि शाम, बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद सोनारी अंकुर अपार्टमेंट निवासियों के द्वारा आने वाले दुर्गा पूजा के लिए बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए और पूजा की तैयारी के विषय में चर्चा किए। पिछले दो, तीन साल करोना महामारी के कारण अंकुर अपार्टमेंट के पूजा समारोह में उल्लास की कमी थी। पर इस वर्ष धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दुर्गा पूजा में अंकुर अपार्टमेंट की महिलाओं द्वारा ही मां की सिंगार, सजावट, अल्पना और भोगप्रसाद की तैयारी किया जाता है। 

THE NEWS FRAME

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से अंकुर अपार्टमेंट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री शांतनु सरकार, उपाध्यक्ष श्री सुब्रत सरकार, श्री विश्वनाथ प्रसाद, श्री कौशिक चौधरी, सचिव श्री जेबी राजू , उपसचिव श्री सरबजीत सिंह, श्री देवाशीष मुखर्जी, श्री मानव चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप चक्रवर्ती, सहायक कोषाध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी, लेखपाल सुखजिंदर सिंह, संपा गांगुली, मधुमिता बैरागी, मौसमी, बोनाश्री, जयंती, रत्ना, सीता, मीतू, मधुमिता सरकार, संध्या और अंकुर अपार्टमेंट फ्लैट के सभी निवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment