सैटेलाइट WAR: सैटेलाइट आधारित इंटरनेट आसान नहीं है यह डगर।

THE NEWS FRAME

दोस्तों क्या आपको पता है धरती के सबसे अमीर लोग जमीं के साथ-साथ अब आसमान में हुकूमत करना चाहते हैं। जी हाँ अब आसमान भी बिकने को तैयार है।  दोस्तों हम बात कर हैं सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों की। जिसमें दो अरबपति एलन मस्‍क और जेफ बेजोस पूरी ताकत के साथ लगे हैं। आपको बता दें की  एलन मस्‍क स्‍पेसएक्‍स कंपनी के मालिक है और जेफ बेजोस  अमेजन के संस्‍थापक। दोनों अंतरिक्ष में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर तैयार है। 

एलन मस्‍क और जेफ बेजोस के बीच शुरू हो चुकी है आसमानी जंग। 

दुनियां को सैटलाइट इंटरनेट प्रदान करने के लिए एलन मस्‍क और जेफ बेजोस बड़ी संख्‍या में अंतरिक्ष में सैटलाइट लॉन्‍च करना चाहते हैं। एक प्रकार से सैटलाइट की पूरी फ़ौज अंतरिक्ष में भेजी जाएगी, जो अंतरिक्ष में स्थिर रहकर धरती पर बेहतर और फ़ास्ट इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएगी। जिस करना दोनों दिग्गजों के बीच जंग छिड़ गया है। 

आइये बताते हैं की इनके बीच जंग की असली वजह क्या है। 

हाल ही में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने अमेरिका के फेडरल कम्‍युनिकेशन कमिशन से इस बाबत आज्ञा ली और स्‍टारलिंक सैटेलाइट को लॉन्च करना भी आरम्भ कर दिया है लेकिन बेहतर इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए स्‍पेसएक्‍स इन सैटेलाइटो को धरती के निचले कक्षा में भेजना चाहता है। जिसकी अनुमति दुबारा से फेडरल कम्‍युनिकेशन से प्राप्त करना चाहती है। वहीँ दूसरी ओर अमेजन  के मालिक जेफ बेजोस को यह डर है की अंतरिक्ष में उनकी कूइपर सैटेलाइट को नुकसान पहुँच सकता है जो की धरती के निचले कक्ष में ही स्थापित किये जाने हैं । इसके मद्देनजर जेफ बेजोस ने कहा कि यदि एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स को अनुमति दी जाती है तो उनके कूइपर सैटेलाइट में हस्‍तक्षेप होगा और टक्‍कर का खतरा भी पैदा हो जाएगा।  आपको बता दें की अमेजन ने भी इंटरनेट सुविधा देने के लिए अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजने के लिए खाका तैयार किया है और उपग्रहों को लॉन्‍च करने की अनुमति कम्‍युनिकेशन कमिशन से पिछले साल ही ले ली थी।  जिसमें 3,236 उपग्रहों को लॉन्‍च करने की अनुमति मिली थी। 

इस सैटेलाइट WAR में कौन होगा दमदार यह तो आने वाला समय बताएगा।  लेकिन इससे उपभोक्ताओं को क्या ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पायेगा ? शायद हाँ। 

Leave a Comment