सेवा ही धर्म है : भाजपा उलीडीह मंडल।

Jamshedpur : बुधवार 28 जुलाई, 2021

निरंतर उलीडीह क्षेत्र में समाजसेवा करते हुए भाजपा उलीडीह मंडल के महामंत्री राकेश लोधी ने एक बार फिर से समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूरा किया है। पिछले दिनों न्यू उलिडीह, तालाब के पास में रहने वाले वृद्ध श्यामलाल साहू जी (उम्र लगभग 70 वर्ष) को इलाज के लिए एम.जी.एम. अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिनका आज स्वर्गवास हो गया और विधिवत अंतिम संस्कार करवाया।

THE NEWS FRAME

बता दें कि वृद्ध श्यामलाल अत्यंत गरीब होने की वजह से इलाज कराने में असमर्थ थे, जिस वजह से बीमारी बढ़ती गई। और जब इसकी खबर राकेश लोधी को हुई तो उन्होंने फौरन श्यामलाल को एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

इलाज के क्रम में आज उनकी मृत्यु हो गईं। उनकी पत्नी के अलावा उनका और कोई नहीं है। उनकी पत्नी ने सभी परचितो से अंतिम संस्कार में मदद की गुहार लगाई पर कोई भी आगे नहीं आया। उक्त बात की खबर राकेश लोधी को हुई तो उन्होंने बिना देर किए विधिवत अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। मृत शरीर को एमजीएम अस्पताल से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट तक पहुंचाया और पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार संपन्न करवाया। इस कार्य में सुनील मंडल जी साथ रहे।

पढ़ें खास खबर– 

मनुष्य वास्तविक मूल्यवान वस्तु को गंवा कर, नश्वर वस्तु के पीछे लगा रहता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई महत्व नहीं है।

झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

15 भूमाफिया और रंगदार हुए गिरफ्तार : देवघर पुलिस की एक और सफलता।

देवघर पुलिस की सक्रियता के बल पर लगातार साइबर अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं

Leave a Comment