सेवानिवृत्ति आईपीएस (डीआईजी कोल्हन) राजीव रंजन जी ने सोनारी में कालीपूजा पंडाल का किया उद्धघाटन

THE NEWS FRAME

जामशेदपुर । झारखंड 

12 नवंबर 2023 सोनारी आदर्श नगर 7th फेस नॉर्थ सबरोसा काली पूजा कमेटी का पूजा पंडाल दोपहर में सेवानिवृत्ति आईपीएस (डीआईजी कोल्हन) राजीव रंजन जी ने फीता काटकर किया कमेटी के लोगों ने राजीव रंजन जी को अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और माँ काली की पूजा का विधिवत शुभारंभ के समय पर सोनारी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी और सोनारी भाजपा नेता भोलानाथ साहू मौजूद रहे। 

THE NEWS FRAME

सबरोसा काली पूजा कमेटी अध्यक्ष सुदीप जी ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अभिनंदन अंगवस्त्र पहनकर किया।साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाज सेवी राहुल भट्टाचार्जी और भोला नाथ साहू ने सोनारी खुटाडी  डीटीडीसी कूरियर सर्विस के संचालक कुमार कौशल जी के ऑफिस में दीपावली पूजा में सम्मिलित हुए और ईश्वर से सभी के जीवन को दीपावली के दीपक की तरह रोशन करने का आशीर्वाद कामना किया। ताकि हर कोई दीपक की तरह वंदनीय हो सके और इस संसार के हर अंधेरे को अपने प्रकाश से आलोकित कर सके।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment