सेनेटरी पैड को पीने का नशा।

दोस्तों, दुनियां में अजीबोगरीब लोग रहते है ।  लोग नशा करने के लिए क्या-क्या इस्तेमाल कर सकते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। इंडोनेशिया के युवा नशा करने के लिए सेनेटरी पैड को उबालकर उसका पानी पी रहे हैं । 

THE NEWS FRAME


एक तरह से सेनेटरी पैड का नशा कर रहे हैं। 

पढ़कर बड़ा अजीब लगा ना आपको लेकिन यह सत्य है। बेहद खतरनाक और बहुत ही गंदा नशा है यह ।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नशे को पाने के लिए युवा सबसे पहले सेनेटरी पैड को पानी में उबालते हैं। कुछ देर उबलने के बाद उस पानी का सेवन करते हैं। जिससे उन्हें नशा आ जाताहै। नशा भी ऐसा जिसके पीने से बेहोशी की हालत हो जाती है। इसका सेवन करने वाले का कहना है कि सेनेटरी पैड का नशा करने के बाद वह अलग ही दुनिया में होता हैं और खुद को उड़ता हुआ महसूस करता है।

THE NEWS FRAME


नेशनल नारकोटिक्स एजेंसी के सीनियर कमांडर सुप्रिनर्टो ने स्ट्रेट्स न्यूज से कहा, यह युवा कचरे से इस्तेमाल हुए पैड्स बिनते हैं। बाद में उन्हें गर्म पानी में उबालते हैं और ठंडा होने के बाद उसे पीते हैं। जानकारी के लिए बता दें, सेनेटरी पैड में सोडियम पॉली क्राइलेट होता है, जो की तरल पदार्थ को सोखने में मदद करता है और उसका प्रयोग करना खतरनाक हो सकता है।  इसलिए इस तरह के नशे का मतलब साक्षात मौत को दावत देने जैसा है।

Leave a Comment