सेना प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से की मुलाकात, फौजी की रिहाई और निष्पक्ष जाँच की माँग

जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल (आईएएस) से मुलाकात कर सेना के जवान हवलदार सूरज राय की रिहाई और निष्पक्ष जाँच की माँग की। हवलदार सूरज राय के साथ जुगसलाई थाना में कथित रूप से मारपीट की गई और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया, जिसके विरोध में पूर्व सैनिकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

परिषद ने थाना के एक सिविलियन ड्राइवर द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करने का मुद्दा भी उठाया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेना के जवान अनुशासन, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व के लिए समाज में एक मिसाल हैं और प्रशासन में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

THE NEWS FRAME

Read more : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (IPTA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी ने मीडिया से की बातचीत

इस विरोध प्रदर्शन में सेना के तीनों अंगों—जल, थल और वायुसेना—से जुड़े सेवानिवृत्त सैनिकों ने भाग लिया। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए सूरज राय की रिहाई और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की।

प्रतिनिधिमंडल में ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार झा, ब्रिगेडियर बैद्यनाथन, कर्नल चतुर्भुज नाथ, कमांडर रमन, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक राजीव रंजन, भूषण सिंह, शिवेंदु शेखर, बी.बी. बंसल, कुंदन सिंह, कौशल किशोर, मनोज कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सतनाम सिंह, तरुण कुमार तिवारी, सतेंद्र तिवारी, जय राम सिंह, सीआरपीएफ के संजय पाठक, वरुण कुमार और संजय सिंह सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आश्वासन दिया कि इस मामले में निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सैनिकों की गरिमा हर हाल में बनी रहेगी।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment