Jamshedpur : दिल में नेक इरादा रहे तो बड़े से बड़े मुश्किल हालतों में भी आप की विजय तय है। हम बात कर रहें है झारखंड की एक सामाजिक संस्था सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट की। जिसने इस समय आये चक्रवाती तूफान यास की परवाह किये बगैर लोगों को रिलीफ देने के लिए इस तूफान में उतर आये।
बता दें कि आज दिनांक 26/5/21 को चक्रवर्ती तूफान यास को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आश्रय गृह बनाया गया। जिसमें वैसे लोग जिनका मकान कच्चा या कमजोर है या जिनके पास रहने का ठिकाना नहीं है, उन्हे रखा जा रहा है। शहर के भाटिया बस्ती कदमा थाना क्षेत्र, मानगो बस स्टैंड शेल्टर होम, एमजीएम हॉस्पिटल के निकट महिला शेल्टर होम और मानगो नगर निगम के कुमरूम बस्ती शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था की गई है। इन आश्रय गृहों (शेल्टर हाउस) में सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई। जिसमे मुढ़ी, केला, बिस्कुट, मिनरल वॉटर, गुड और चूड़ा का कीट बना कर दिया गया।
सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मोइन उद्दीन अंसारी, मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर श्री मुख्तार आलम खान, मोहम्मद यूसुफ, मकदूम आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद रिजवान के हाथों लोगों में फूड पैकेट का वितरण किया गया। वितरण के दौरान जिला के उपायुक्त श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तमिल वाहन, मानगो बस शेल्टर हाउस में लोगों की खैरियत जानने पहुंचे, इसी दौरान सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों के कामों को देख कर काफी खुश हुए और समिति के सदस्यों की हौसला अफजाई की।
मौके पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने कहा की आप सभी सुरक्षित रहे और इस बारिश में स्वयं को बचाने के लिए रैन कोट पहन कर लोगो की सहायता करें। आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
पढ़ें खास खबर–
जाती न देखें गुरु की, जब ज्ञान मिले अनंत। अज्ञानी तू क्या जाने, जो रहे हमेशा कुसंत।।
देखें लाइव यास साइक्लोन।
क्या क्रिप्टोकरेंसी भविष्य की एक अहम जरूरत बन सकती है? वैसे जितनी तेजी से इनका वैल्यू बढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया है।