सेंट्रल रिलीफ द्वारा ईद मिलाद उन नबी के मौके पर हुआ रक्तदान

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 19 अक्टूबर 2021

सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज जशन ए ईद मिलाद उन नबी सल्लल्लाहो ताला वसल्लम (इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद साहब के जन्मदिन) के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन आजाद मैरिज हॉल में किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में   कुल 64 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर ए के लाल सिविल सर्जन जमशेदपुर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जीसी मांझी आईएमए जमशेदपुर के अध्यक्ष उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

सेंट्रल रिलीफ द्वारा किये गए सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए डॉक्टर एके लाल ने कहा कि ब्लड डोनेशन जैसे काम जो की इंसान की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका रखती है, उसको उपलब्ध करना सबसे बड़े दान में से एक है। साथ ही डॉक्टर जीसी मांझी ने कहा की संस्था द्वारा आम जनता के सहायता के लिए जब भी डॉक्टरों की जरूरत होगी तो हमारी संस्था मौजूद रहेगी ताकि लोगों की मदद हो सके। 

THE NEWS FRAME

इस मौके पर इंसिडेंट कमांडर आजादनगर थाना श्रवण कुमार दास, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संदीप, डॉक्टर जहांजेब खान, डॉक्टर इस्तेमाऊल, एसआई आजाद नगर थाना नफीस अहमद, मास्टर खुर्शीद खान, आजाद नगर वेलफेयर सोसाइटी के काशिफ खान, अंसार हुसैन, सैयद तारीख, खालिद इकबाल, मंजर हाशमी मौजूद थे।

THE NEWS FRAME
इस शिविर में रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए हाजी जमील असगर, राजी नौशाद, प्रेस सेक्रेटरी व मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे। सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद यूसुफ, सैयद हाफिजुद्दीन, मकदूम आलम, रिजवान अली, जववादुल हसन उपस्थित थे। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मोहम्मद आरिफ, हुजैफा खान, ताहिर हुसैन ने अहम भूमिका निभाई। आगे भी शहर में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा।
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


Leave a Comment