JAMSHEDUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023
जमशेदपुर के पुर्व सासंद डॉक्टर अजय कुमार ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नव नियुक्त प्रधान श्री भगवान सिंह को दूरभाष पर बधाई दी। उनके दिशा निर्देश पर फैन्स क्लब के सचिव रवि शंकर केपी और सहायक सचिव श्री त्रिलोक सिंह बिट्टू ने उनके कार्यालय पर जाकर माला पहनाकर उन्हें बधाई दी।
बता दें की साकची में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कुल 170 वोट से जीत लिया है। जीत का ऐलान होते ही सिख संगत में खुशी की लहर दौड़ गई और स्थल के बाहर लोग खुशी से पटाखे दागने लगे और एक दूसरे को बधाइयाँ दिए।