सेंट्रल कारिमिया हाई स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक हसीन तरीके का देहांत

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

बहुत दिनों से बीमार चल रहे शहर के जाने माने शिक्षक हसीन तारिक जो के हैदराबाद में अपने परिवार के साथ काफी दिनों से रह रहे थे, आज दिनांक 13/09/23 को इलाज के दौरान 4 बजे अस्पताल में उनका देहांत हो गया। 

हसीन तारिक बहुत सारे सामाजिक संस्था एवं सोसाइटी से जुड़े हुए थे एवं टीचर एसोसिएशन के भी मेंबर थे इनके इंतकाल की खबर सुन कर जमशेदपुर के लोगों आर्क जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसएस राजी, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, हेल्प एजुकेशन जमशेदपुर के सदर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, मिन्हाज आलम, तुक्मन्ना मलिक ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के रियाज शरीफ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड हाजी जमील असगर करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, अहसेन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ महमूद, सेंट्रल कारिमिया हाई स्कूल एवम मिडल स्कूल के शिक्षक, गोलमुरी मिल्लत स्कूल के शिक्षक ने गहरे दुख का इजहार किया है।

हसीन तारिक अपने पीछे 3 बेटे इमरान तारीक, अज़ीम तारीक, नदीम तारीक और एक बेटी सना तारीक को छोड़ गए है।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से सैयद आसिफ अख्तर, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, हाजी फिरोज असलम, नादिर खान, साजिद परवेज, अफताब आलम, कनाडा के हाजी सैयद मंजर अमीन, हाजी इकबाल, जववादुल हसन, आर्क जैन यूनिवर्सिटी के अब्दुल अज़ीम, मुजफ्फर हुसैन, हेल्प एजुकेशन के मोहम्मद फारूक, सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सभी सदस्य ने उनके देहांत पर गहरे शोक जताया। इनके इंतकाल की खबर उनके भतीजे मुख्तार आलम खान ने दी।

Leave a Comment