सृष्टि प्रिया ने नेशनल शूटिंग खेल प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता

जमशेदपुर: सृष्टि प्रिया ने अपनी असाधारण शूटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।

सृष्टि प्रिया ने कुमार सुरेंद्र सिंह द्वारा 29 नवंबर से 6 दिसंबर तक नालंदा में आयोजित ओपन राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में यूथ कैटेगरी (आई एस एस एफ) में 618.3 अंक प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ ही, उन्होंने 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक नोएडा में आयोजित डि ए भी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार प्रदर्शन की मिसाल पेश की।

सृष्टि प्रिया को एस जी एफ आई इंदौर और ओपन नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी सेलेक्शन हुआ है, जिसमें वह इंदौर और भोपाल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य प्रतियोगिताओं में लगातार गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और सैकड़ों अन्य पुरस्कार प्राप्त कर अपनी खेल क्षमता को साबित किया है।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफ़िस में सेवानिवृत्ति हुए पाँच कर्मचारी को सम्मानित किया गया ।

सृष्टि की इस सफलता पर डी ए भी स्कूल के प्रिंसिपल एस के मिश्रा, संजय मंडल, सैयद मोहम्मद अजीम, अरिंदम बैनर्जी, प्रलय करमाकर और उनके कोच गोबिंदा कुमार ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सृष्टि के माता-पिता, प्रवीण कुमार और कुमुद झा ने इस खुशी को साझा करते हुए कहा कि यह एक महंगा खेल है, लेकिन सृष्टि के प्रतिभा और मेहनत को देखकर वे उसका हर संभव साथ दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और खेलगांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाए, ताकि बच्चों को पूना और दिल्ली जैसे शहरों में नहीं जाना पड़े।

Leave a Comment