सूर्यमंदिर में 11 सौ छठ व्रतियों को सूप फल व पूजन सामग्री वितरित किया गया, पहली अर्ग के दिन लोकगायिका निशा पांडेय व ममता राउत देंगी प्रस्तुती।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर मे चार दिवसीय छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को मंदिर परिसर मे 11सौ छठ व्रतधारियों को मंदिर समिति द्वारा निःशुल्क सूप, फल व पूजन सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवम अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य छठ महोत्सव के सफल आयोजन में समिति के सदस्यगण पूरी तन्मयता से जुटे हैं। 

सूर्य मंदिर तालाब समेत पूरे मंदिर परिसर में पेंटिंग एवं सफाई का कार्य पूर्ण हो चूका है। तालाब की सफाई के बाद उसमें स्वच्छ निर्मल जल भरा जा रहा है। इस जल की पारदर्शिता और स्वच्छता आकर्षक होगी। तालाब के भीतर-बाहर की लाइटिंग इंद्रधनुषी छटा को बिखेरेगी. इसके साथ ही, छठ महोत्सव के निमित्त मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में आकर्षक विदयुत सज्जा की जा रही है। सूर्य मंदिर को विशेष तौर पर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।

रविवार को होगा सांस्कृतिक संध्या , राज्यपाल रघुवर दास होगें शामिल 

सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में समिति के स्वयंसेवक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार सक्रिय रहेंगे। इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन के लिए सूर्य मंदिर समिति पूर्ण रूप से तैयार है। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायिका निशा पांडेय, सुर संग्राम की विजेता ममता राउत एवं स्थानीय कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. 19 नवंबर संध्या 7 बजे से उक्त कार्यक्रम होगा. जिसके लिए आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दस उपस्थित रहेंगे। 

वितरण कार्यक्रम के दौरान समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, उड़ीसा के राज्यपाल की धर्म पत्नी रुक्मणि देवी, अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संयोजक कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा, प्रेम झा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल आदि गण मान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment