Connect with us

नेशनल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 में प्रमुख संशोधन पेश किए

Published

on

THE NEWS FRAME

सूचना और प्रसारण मंत्रालय  |  नई दिल्ली 

मुख्य बिंदु : 

एमएसओ पंजीकरण दस साल की अवधि के लिए नवीनीकृत किया जाएगा; इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे को साझा किया जाएगा

समय पर नवीनीकरण से एमएसओ की सेवा निरंतरता सुनिश्चित होगी 

=======================

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कल केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 में संशोधन करते हुए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) पंजीकरणों के नवीनीकरण हेतु एक प्रक्रिया शुरु की गई है। इसके अलावा, अंतिम छोर तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए केबल ऑपरेटरों द्वारा ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के साथ बुनियादी ढांचे को साझा करने हेतु नियमों में अनिवार्य प्रावधान शामिल किए गए हैं।

एमएसओ पंजीकरण के लिए संशोधित नियमों की मुख्य विशेषताएं हैं:-

क. एमएसओ पंजीकरण या पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

ख. एमएसओ पंजीकरण दस वर्षों की अवधि के लिए प्रदान या नवीनीकृत किया जाएगा;

ग. पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए भी प्रो‍सेसिंग शुल्‍क एक लाख रुपये रखा गया है;

घ. पंजीकरण के नवीनीकरण का आवेदन पंजीकरण की समाप्ति से पहले सात से दो महीने की अवधि के भीतर करना होगा।

नवीनीकरण प्रक्रिया कारोबार करने में सुगमता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, क्योंकि यह केबल ऑपरेटरों को अपनी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए निश्चितता प्रदान करेगी और इस तरह इस क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बनाएगी।

मंत्रालय ने कहा है कि जिन एमएसओ का पंजीकरण 7 महीने के भीतर समाप्त हो रहा है, उन्हें ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, या [email protected] को ईमेल भेजी जा सकती है।

इससे पहले, केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 के तहत केवल नए एमएसओ पंजीकरण ही प्रदान किए जाते थे। नियमों में एमएसओ पंजीकरण के लिए वैधता की अवधि निर्दिष्ट नहीं की गई थी, न ही ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अनिवार्यता प्रकट की गई थी।

केबल ऑपरेटरों द्वारा ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के साथ बुनियादी ढांचे को साझा करने से संबंधित प्रावधान को शामिल करने से इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि और संसाधनों के कुशल उपयोग का दोहरा लाभ मिलेगा। इससे ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की आवश्यकता भी कम हो जाएगी।

Loading

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेशनल

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सातवां अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, सम्मेलन व संगोष्ठी औरंगाबाद (छत्रपति शंभाजी नगर), महाराष्ट्र में होगा।

Published

on

THE NEWS FRAME
  • सम्मेलन में देश – विदेश के पत्रकार होंगे शामिल।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर में हुई। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सातवें अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, सम्मेलन व संगोष्ठी औरंगाबाद (छत्रपति शिवाजी महाराज नगर), महाराष्ट्र की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह के संचालन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि 16 फरवरी 2025, दिन – रविवार, स्थान – मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर सभागार,औरंगाबाद (छत्रपति शंभाजी नगर), महाराष्ट्र, भारत में आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के पालकमंत्री माननीय संजयजी सिरसाट, कैबिनेट मंत्री माननीय अतुलजी सावे, जालना सांसद माननीय कल्याण जी काले एवं विधायक औरंगाबाद मध्य माननीय प्रदीप जायसवाल जी अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विदेश व देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, हैदराबाद, तेलंगाना से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, झारसुगड़ा, उड़ीसा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, रांची, झारखण्ड से प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा व महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा, जबलपुर, मध्य प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष अश्फाक आरिफ खान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से अवध प्रदेश अध्यक्ष मो. अनवारुल हक, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष से शाकिब अनवर, आनन्द, गुजरात से प्रदेश अध्यक्ष शैलेश भाई वाघेला, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह वर्मा, रौतहट – नेपाल से मध्यान्ह नेपाली दैनिक के मधेश प्रदेश प्रोविजनल एडीटर इस्तेयाक अहमद व वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व कपिलवस्तु से वरिष्ठ पत्रकार शमशुल खान आदि अपनी टीम के पत्रकारो के साथ शामिल होंगे।

Read More : जिला प्रशासन एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में सबर टोला में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया, सिकल सेल एनिमिया, बी.पी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच कर दी गई दवाई

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल अवनीश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद, गोरखपुर जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला महासचिव गोरखपुर डॉ. शकील अहमद, मोहम्मद आजम, संस्थापक सदस्य मो. इरफानुल्लाह खान, श्रवण कुमार गुप्ता, डाॅ. अतीक अहमद, मोहम्मद अहमद खान, अजमेर खान, अंशुल वर्मा, रमाशंकर गुप्ता, सतीश मणि त्रिपाठी, ललित सिंह, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, आजाद खान, सुनील कुमार भारती, जुबेर आलम आदि उपस्थित रहें।

Loading

Continue Reading

नेशनल

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन भव्य रूप से मनाया रतन टाटा साहब का जन्मदिन

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : शनिवार को रतन टाटा का जन्म दिवस टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों, प्रबंधन के वरीय अधिकारियों, कमेटी मेंबर, स्कूली बच्चों समेत महिलाओं ने स्वर्गीय रतन टाटा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चों को टॉफी भेंट की गई।

इस अवसर पर अंजनी सूत मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ की सुंदर प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वीएन सिंह, जीएम राजीव बंसल , संजय सिन्हा, जुवराज संधु , विष्णु दीक्षित, टाउन हेड रजत सिंह, जीजी मंडल, विजय कुमार बट्टु , डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : डेलॉयट (Deloitte) दक्षिण एशिया के टेक्नोलॉजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन अध्यक्ष सतीश गोपालैया ने एक्सएलआरआई (XLRI) के साथ साझेदारी मजबूत की, भविष्य के नेताओं को किया प्रेरित

मुंबई में बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री।

रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में आयोजित बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिलने पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह जमशेदपुर से मुंबई पहुंचे। वहां बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में टाटा समूह के सभी वरीय पदाधिकारी एवं टाटा समूह के विभिन्न यूनियनों के प्रमुख लोग कार्यक्रम में शामिल हुये।

Loading

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली में अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित हुए चंचल भाटिया

Published

on

THE NEWS FRAME

दिल्ली : NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व राजनीति से जुड़े चंचल भाटिया को अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सेल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा दिया गया और उन्हें सांसद मनोज तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से 30 ऐसे व्यक्तियों को यह सम्मान दिया जाता है, जो सामाजिक और जनसेवा के कार्यों में विशेष योगदान देते हैं। इस बार यह प्रतिष्ठित सम्मान चंचल भाटिया को मिला, जो अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए जाने जाते हैं।

THE NEWS FRAME

चंचल भाटिया कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, कन्याओं के विवाह में सहायता, श्राद्ध कर्म में सहयोग जैसे कार्यों में निरंतर योगदान देते हैं। साथ ही, वे एक सक्रिय प्लेटलेट्स डोनर भी हैं और अब तक 17 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। उनकी इन्हीं सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

सम्मान प्राप्त करने के बाद चंचल भाटिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि लौहनगरी के हर व्यक्ति का है। उन्होंने सेल्यूट तिरंगा संस्था के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, सांसद मनोज तिवारी, सेल्यूट तिरंगा संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, राष्ट्रीय निर्देशक निशा सोलंकी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Loading

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.