सुबह होते के साथ ही, जनता के बीच उनकी बातों को सुनकर अधिकारियों से बात कर हर संभव प्रयास करने में लग जाते हैं डॉक्टर अजय कुमार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सुबह होते के साथ ही, जनता के बीच उनकी बातों को सुनकर अधिकारियों से बात कर हर संभव प्रयास करने में लग जाते हैं डॉक्टर अजय कुमार सर, चाहे वो किसी ज़रूरतमंद इलाज रत का इलाज कराना हो या इलाज संबंधित बिल माफ़ करना हो किसी छोटे मोटे व्यापारी के कष्ट को दूर करना हो, या फिर किसी ज़रूरतमंद को पेट चलाने के लिए कुछ रोज़गार की ज़रूरत हो। मालूम हो कि डॉक्टर अजय कुमार Ex IPS  जी अपना पूरा जीवन जनता के लिए ही जिये हैं, पहले आइपीएस के तौर पर जमशेदपुर की प्रशासनिक सेवा करना और काफ़ी बड़े बड़े कष्टों को दूर करना, टाटा मोटर्स के GM बनकर वहाँ के मज़दूरों की सेवा करना, फिर सांसद बनकर जमशेदपुर की जनता की सेवा करना। एक बार फिर हम अपने अभिभावक डॉक्टर अजय कुमार सर को दिल्ली लोकसभा में देखना चाहते हैं।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment