सुप्रियो भट्टाचार्य ने मानगो में बंगाली समुदाय के बीच की चुनावी चर्चा

जमशेदपुर: मानगो में झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बंगाली समुदाय के लोगों के बीच इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष में चुनावी चर्चा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 25 मई को चुनाव चिन्ह तीर-धनुष पर वोट दें और समीर मोहंती को भारी मतों से जिताएं।

यह भी पढ़े :गोलमुरी उत्कल एसोसिएशन में समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन

इस दौरान झामुमो नेता प्रणव सरकार, बबलू सरकार, असित सेन, बिनोद डे, राज लकड़ा, संजीवा आचार्य, कालू गोराई, उज्ज्वल दास, राजू श्रीवास्तव, विवेक रॉय समेत बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment