Connect with us

मूवी

सुपर स्टार ऋतिक रोशन की आने वाली थ्रिलर मूवी वेधा (Vedha) का फर्स्ट लुक आज हुआ जारी। जिसे देखकर लगेगा 440 का करंट।

Published

on

THE NEWS FRAME

Movie : सोमवार 10 जनवरी, 2022

फिल्म वेधा में विलेन का किरदार निभाएंगे Hrithik Roshan, पुलिस के रोल में नजर आएंगे Saif Ali Khan

बॉलीवुड सुपर स्टार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की आने वाली थ्रिलर मूवी वेधा (Vedha) का फर्स्ट लुक आज आउट कर दिया है। इस पोस्टर में अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कुछ खास अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। अब तक किसी भी फिल्म में उनका यह लुक देखा नहीं गया है। यह उनका बिल्कुल नया लुक है।
आपको बता दें कि एक्शन से भरपूर वेधा एक थ्रिलर मूवी है जो साउथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ ही अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और एस. शशिकांत के वाई.एन.ओ.टी. स्टूडियोज के सहयोग से सह-निर्मित किया जा रहा है।
इसकी शूटिंग ऋतिक रोशन ने अबू धाबी में  और सैफ अली खान ने लखनऊ में की है।फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी।
ऋतिक रौशन इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जबकि सैफ अली खान एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। जिससे साफ झलकता है कि इस बार ऋतिक रोशन इस फिल्म में हीरो की नहीं बल्कि विलेन की भूमिका में होंगे। फिल्म में ‘वेधा’ एक गैंगस्टर है जिसका किरदार निभा रहे हैं ऋतिक रोशन।
इस फिल्म के निर्देशक पुष्कर और गायत्री का कहना है कि हम दो महान अभिनेताओं ऋतिक और सैफ के साथ काम करके खुश हैं। एक शानदार टीम के साथ हम एक ऐसी फिल्म देने की उम्मीद करते हैं जो रोमांचक होगी। यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को ग्लोबली रिलीज की जाएगी।
THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *