सुंदरवन फेस टू में साथी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से खत्म तरावी के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज सुंदरवन फेस टू में साथी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से खत्म तरावी के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

बता दें कि मानगो के सुंदरवन फेस टू में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमजान के चांद रात से तरावी शुरू कर 10 रमजान में मुकम्मल तरावी पूरा किया गया। यह तरावी मुंबई से आए मुफ़्ती और काज़ी एमडी जसीम अख्तर मज़ाहिरी काज़ी शरीयत दारुलक़ज़ा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मीरा रोड, मुंबई के द्वारा पढ़ाया गया। 

THE NEWS FRAME

यह प्रत्येक वर्ष मुंबई दारुल कजा से जमशेदपुर सुंदरवन फेस टू में आकर अपना योगदान देते हैं। तरावी खत्म होने के बाद सभी ने मिलकर पूरे देश में अमन व चैन के लिए दुआ किया। साथ ही आज के कार्यक्रम में मौलाना नसीम अख्तर मजाहिरी उस्ताद क़िरत दरभंगा भी आए हुए थे। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोसायटी अध्यक्ष सुल्तान खान , उपाध्यक्ष अफरोज अहमद , फिरोज खान , आफताब आलम , नूर हसन , अफरोज खान , हसनाथ खान , मोहम्मद आतिफ , नवरोज खान,  पप्पू खान , मोहम्मद इरशाद , मोहम्मद  नजरूल  मुख्य रूप से बबलू सिंह, धनंजय राय एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment