सुंदरनगर तुरामडीह टावर ग्राउंड में आयोजित जोहार नाइट में झारखंड,सांस्कृतिक दल नृत्य,(डांस),इंडिया गोट टैलेंट की सेकेंड रनरअप टीम ”बॉम्ब फायर क्रू”लाइव परफॉर्मर्स और मिस खुशबू के द्वारा बेली डांस करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड

तुरामडीह टावर ग्राउंड में जोहार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पिंटू चाकिया ने कहा कि इस वर्ष मागे पर्व बहुत ही भव्य रूप से टावर ग्राउंड में पिछले आठ वर्षों से जोहार नाइट का आयोजन होता आ रहा है। इंडिया गोट टैलेंट की सेकेंड रनरअप टीम “बॉम्ब फायर क्रू” लाइव परफॉमेंस शमा को चार चांद लगा दिया और तुरंमडही टावर ग्राउंड में लगा कि जनसैलाब उतर गया 20000-25000 की भीड़ देखते बन रही थी।

इस मौके पर पिंटू चकिया ने कहा है मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ओडिशा दौरे पर रहने के कारण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मुंडा जी का आगमन हुआ विशिष्ट अतिथि में पोटका पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बारी मूर्मु,जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, कमांडेंट (CRPF) G.C श्री संजय कुमार जादूगोड़ा, पोटका थाना प्रभारी रविंदर मुंडा, सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, डॉक्टर नंदी व उनकी धर्मपत्नी, संजीव रंजन तुरामडही माइंस, गणेश सरदार पोटका के साथ-साथ आदि लोग मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रोग्राम का आनंद लिया प्रोग्राम कला और संस्कृति के संवर्धन को सफल बनाने में अध्यक्ष पिंटू चाकिया, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब सिंह और वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रमेश बाबू, अजीत गुईया, सुराय गुईया, कान्हु मुर्मू (मुखिया), श्रीमती दिग्गी, निरज सिंह सरदार, लिशा गुईया, राजुराज बिरूली, मंगल केराई और जोहार नाइट के तमाम सदस्यों समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अविनाश शर्मा की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment