TNF News
सीबीएसई 12वीं साइंस में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर का छात्र छंदा चरण गिरी चक्रधरपुर टॉपर

चक्रधरपुर (जय कुमार) : सीबीएसई बारहवीं साइंस में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर का छात्र छंदा चरण गिरी 92.6 प्रतिशत अंक लाकर चक्रधरपुर का प्रथम टॉपर एवं पश्चिम सिंहभूम जिले का तृतीय टॉपर बना। संवाददाताओं से हुई बातचीत में टॉपर छंदा चरण गिरी ने कहा कि इस सफलता के पीछे अपने विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा का सही मार्गदर्शन एवं समस्त शिक्षकों का कुशल शिक्षण का हाथ है। साथ ही अपने माता पिता का सराहनीय सहयोग की भी काफी भूमिका है।
टॉपर गिरि ने कहा कि वे प्रतिदिन 8 घंटे नियमित रुप से घर में स्व अध्ययन करते हैं और उनका सपना आगे एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। छंदा चरण गिरी चक्रधरपुर के केरा पंचायत के बाईपीढ़ गांव के स्थायी निवासी हैं। उनके पिता कामपाल गिरी स्वयं शिक्षक रह चुके हैं एवं माता लक्ष्मी गिरी गृहणी हैं। पिता कामपाल गिरी ने कहा कि उनके पुत्र की सफलता से वे हर्षित एवं गर्वित हैं।