सीनियर सिटीजन होम मे स्वर्गीय जे राधिका की याद में भोजन कराया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 30 अगस्त, 2021

आज डिमना बस्ती, मानगो में सीनियर सिटीजन होम में समाजसेवियों द्वारा वृद्ध महिलाओं को भोजन कराया गया। बता दें कि सीनियर सिटीजन होम फुरीडा एनजीओ के द्वारा संचालित संस्था है जिसमें वृद्ध बेसहारा महिलाओं को रखा जाता है और उनकी सेवा की जाती है। 

स्वर्गीय जे राधिका की याद में उनके परिवार के सदस्यों ने जिनमें जे मनीष राज, राजेश, मंजुला, नम्रता के सहयोग से इस सेंटर में रह रही वृद्ध महिलाओं को दोपहर का भोजन कराया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एवं आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोइनुद्दीन अंसारी, समाज सेवी मासूम खान उपस्थित हुए। इनके और स्वर्गीय जे राधिका के परिवार एवं सदस्यों के सहयोग द्वारा दोपहर का भोजन कराया गया। भोजन के बाद इस आश्रम में रह रहे महिलाओं ने आए हुए अतिथियों के साथ खुशियां मनाई। 

THE NEWS FRAME

बेसहारा महिलाओं ने इस आश्रम को अपने घर से बेहतर बताया। उन्होंने आए हुए अतिथियों से गुजारिश करते हुए कहा कि – “भविष्य में भी आप हमारे होम में आते रहे ताकि हमें अपने परिवार से बिछड़े हुए सदस्यों की कमी महसूस ना हो सके।”

मुख्तार आलम खान ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि आप इसे अपना घर समझे और आपको किसी तरह की कमी का एहसास नहीं होगा।  समय-समय पर आपकी परिवारिक कमी को दूर किया जाएगा। संस्था के संचालक रूपा सरकार, भास्कर कुमार साहा के द्वारा चलाए जा रहे इस वृद्ध आश्रम की सब ने बहुत सराहना की।

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Comment