Jamshedpur : बुधवार 1 सितंबर, 2021
आज मिर्जाडीह डिमना में स्थित सीनियर सिटीजन होम मे आर ओ वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन डीएसपी पटमदा सर्किल श्री सुमित कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आजादनगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्हा, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल्हक हक़ अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर समाजसेवी मुख्तार आलम खान, आर ओ डोनर जे उमा माहेश्वरी राव, मनीषा पाल, जे मनीष राज, फ्रुडा की कॉर्डिनेटर रूपा सरकार, फ्रूड के फाउंडर भास्कर कुमार, समाजसेवी मासूम राही, अरुण पोद्दार, शहीद परवेज उपस्थित थे।
इसके बाद बुजुर्ग महिलाओं के बीच डीएसपी सुमित कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने फलों का वितरण किया, डीएसपी सुमित कुमार द्वारा बुजुर्ग महिलाओं से उनका हाल चाल पूछा गया तो उन्होंने बताया के रूपा सरकार हमारी अच्छी देख – भाल करती है और हमें तीनों टाइम का पोष्टिक भोजन मिलता है और अब आर ओ लगने के बाद पानी की भी अच्छी व्यवस्था कर दी गई है। जिससे हमारी जो एक कमी थी वो भी पूरी कर दी गई। आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने फ्रूड़ा संस्था के कार्यों की तारीफ करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी है। संस्था का कार्य और उनका रख-रखाव बहुत साफ-सुथरा था।