सीनियर सिटीजन होम में डीएसपी सुमित कुमार ने आर.ओ का उद्घाटन किया। फ्रूडा द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में डीएसपी सुमित कुमार ने फल बांटा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 1 सितंबर, 2021

आज मिर्जाडीह डिमना में स्थित सीनियर सिटीजन होम मे आर ओ वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन डीएसपी पटमदा सर्किल श्री सुमित कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आजादनगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्हा, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल्हक हक़ अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर समाजसेवी मुख्तार आलम खान, आर ओ डोनर जे उमा माहेश्वरी राव, मनीषा पाल, जे मनीष राज, फ्रुडा की कॉर्डिनेटर रूपा सरकार, फ्रूड के फाउंडर भास्कर कुमार, समाजसेवी मासूम राही, अरुण पोद्दार, शहीद परवेज उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

इसके बाद बुजुर्ग महिलाओं के बीच डीएसपी सुमित कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने फलों का वितरण किया, डीएसपी सुमित कुमार द्वारा बुजुर्ग महिलाओं से उनका हाल चाल पूछा गया तो उन्होंने बताया के रूपा सरकार हमारी अच्छी देख – भाल करती है और हमें तीनों टाइम का पोष्टिक भोजन मिलता है और अब आर ओ लगने के बाद पानी की भी अच्छी व्यवस्था कर दी गई है। जिससे हमारी जो एक कमी थी वो भी पूरी कर दी गई। आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने फ्रूड़ा संस्था के कार्यों की तारीफ करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी है। संस्था का कार्य और उनका रख-रखाव बहुत साफ-सुथरा था।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Comment