सीनियर अफसर से प्रेरित होकर सभी ने लगवाया कोविड-19 का टीका।

कोरोना वैक्सीन ले, या न ले इस उधेड़बुन में न रहें। वैक्सीन जरूर लें। कई लोगों को यह डर अब भी सता रहा है कि वैक्सीन लेने से कहीं कोई शारिरिक नुकसान न हो जाये।  इस डर को दूर भगाने के लिए सीनियर अधिकारी ने लगवाया पहला टीका।

THE NEWS FRAME

आज दिनांक 17/2/2021 को रेड क्रॉस वैक्सीन सेंटर में डीएसपी पटमदा सर्किल जमशेदपुर विजय कुमार महतो ने कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया। जिससे प्रेरित होकर बिष्टुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत ने भी टीका लगवाया और इन्हें देखकर प्रेरित हो चुके अन्य पुलिस अधिकारी उत्साहित होकर टीका लगवाया ।

हमें हमेशा अपने से बड़ों का अनुसरण करना चाहिए। यह घटना सामाजिक लोगों के लिए सीख का विषय हैं।  टीका लगवाने से हम तो स्वयं सुरक्षित होंगे ही साथ ही अपने परिवार और समाज के लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।

THE NEWS FRAME



  

Leave a Comment