जमशेदपुर | झारखण्ड
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार सीतारामडेरा पुलिस इन दिनों प्रभावी रूप से क्षेत्र में अवैध रूप से किसी भी प्रकार के अवैध नशा के विरुद्ध बहुआयामी अभियान चला रही है। जहाँ एक तरफ़ पुलिस लगातार अवैध नशा के विरुद्ध छापामारी चला कर इसमें संलिप्त अपराधियों को पकड़ कर सलाख़ों के पीछे भेज रही है, वहीं आम जनता के बीच अवैध नशा के विरुद्ध जागरूकता भी फैला रही है।
इसी क्रम में कल सीतारामडेरा थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के भूयियाडीह तीनमुहानी चौक के पास स्थित पार्क में बच्चे, किशोर, नवयुवकों से सीधा संवाद समन्वय स्थापित करते हुए, नशामुक्ति अभियान के सफलता हेतु उनको किसी भी तरह का नशा ख़ासकर ब्राउन सुगर, गाँजा या डेंड्रॉइड जैसे घातक नशा के ना सेवन और ना इसके अवैध व्यापार पैडलिंग में शामिल होने का अपील किया।
साथ ही बेहतर पढ़ाई, स्पोर्ट्स और अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रोत्साहित भी किया। किसी भी तरह के आपराधिक या चोरी छिनतई रैश ड्राइविंग जैसे अनैतिक व ग़ैरक़ानूनी कृत्यों से बचने की भी हिदायत दी। सभी बच्चों, किशोरों, नवयुवकों को भविष्य में भी उनको जमशेदपुर पुलिस के तरफ़ से हर संभव सहायता की प्रतिबद्धता के बारे में बताया गया।