सीतारामडेरा थाना ने एक चोर को भेजा जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत श्याम नगर, भुइयाडीह निवासी गोपाल लाल, पिता स्व बिहारी लाल, ने 19 मई को लिखित आवेदन दिया की इनके घर से रूपेश जयसवाल, पिता स्व रामनाथ जायसवाल, पता  कान्हु भट्टा, थाना सिदगोड़ा के द्वारा लोहा का टुकड़ा, प्लास्टिक का बैंड एवम पानी का मीटर चोरी किया गया है। सीतारामडेरा थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कांड की जाँच करते हुए आज प्राथमिकी अभियुक्त रूपेश जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Comment