सीतारामडेरा थाना गया कपाली का मिक्सर चोर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखंड  

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत दिनांक 07.08.23 को समय 04.00 बजे ह्यूम पाइप, निर्मल नगर, स्थित संतोष माझी, पिता मुनीचरण माझी के घर से एक मिक्सर मशीन मो० सईद उर्फ साहिल बच्चा, पिता स्व शमीम खान, पता कमरगोरा कपाली, थाना कपाली, जिला सरायकेला खरसावा द्वारा चोरी कर लिया गया है। संतोष माझी ने उक्त घटना की लिखित जानकारी सीतारामडेरा थाना में दी। सीतरामडेरा थाना द्वारा मामला दर्ज करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को अनुसंधान के के क्रम में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की गई मिक्सर को भी बरामद कर लिया गया है। 

Leave a Comment