सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी टेलीफोन एक्सचेंज रोड में बंद पड़े तीन मंजिला मकान में लगी आग।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराद्वारी टेलीफोन एक्सचेंज रोड में बंद पड़े एक तीन मंजिला मकान में अचनाक धुआँ ही धुआँ दिखाई देने लगा, जिसे देख स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी। ऐसा लगा मानों बिल्डिंग में आग लग गयी हो। जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पंहुची और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। थोड़ी देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुची और काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

THE NEWS FRAME

आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई और आस पास के लोगों में भी दहसत का माहौल बन गया था। सही समय पर अग्नि शमन विभाग की टीम ने आकर आग पर काबू पा लिया, तब जा का स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।  

बता दें की तीनमंजिला का यह मकान खाली पड़ा था और दो भाइयों में डिस्प्यूट की बातें और मकान में रह रहे एक भाड़ेदार से भी घर खाली करवाने को लेकर मकान मालिक का विवाद चल रहा था।  फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है, वही पुलिस घटना क्रम की जानकारी ले रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment