सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अगुवाई में मनाया गया ’हर घर तिरंगा’ अभियान

सभी न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल

चाईबासा (Jay Kumar): स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विश्वनाथ शुक्ला की अगुवाई में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी न्यायिक पदाधिकारीयों और कर्मचारियों ने इस अभियान में हिस्सेदारी ली।

उल्लेखनीय है कि ‘हर घर तिरंगा’ आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि ध्वज के माध्यम से हमें राष्ट्रीय गौरव और समानता की अनुभूति होती है, एक अखंड राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से झंडे को घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक भी है।

प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने भी मौके अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। हम सभी भारतीयों को इसका सम्मान करना चाहिए और अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पिलाई हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Leave a Comment