सिरुम उच्च विद्यालय के चारदीवारी निर्माण के संबंध में विधायक को मांग पत्र।

THE NEWS FRAME

सरायकेला : मंगलवार 12 अक्टूबर, 2021

स्कूली छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन सरायकेला खरसावां जिला कमेटी की ओर से आज इचागढ़ विधान सभा के विधायक महोदया को सिरुम उच्च विद्यालय के चारदीवारी निर्माण के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया।

उपस्थित सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के सचिव विशेश्वर महतो ने कहा की बेड़ासी सिरूम पंचायत के अधीन कुल 24 गांव में एकमात्र प्लस टू उच्च विद्यालय सिरुम में स्थित होने के कारण यहां सभी गरीब घर के छात्र-छात्राएं उच्च विद्यालय में दाखिला लेते हैं। वर्तमान सत्र में करीबन 500 छात्र-छात्राएं है,जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है।

विद्यालय बिल्कुल सड़क किनारे स्थित हैं एवं उच्च विद्यालय में कोई चार दिवारी एवं साइकिल स्टैंड नहीं रहने के कारण विद्यालय के सौंदर्य के साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं के अनुशासन रक्षा में विद्यालय परिसर यथोचित चेष्टा करने के बावजूद असफल नजर आते हैं।

आए दिन विद्यालय में बाहरी असामाजिक तत्वों के जमावड़ा छात्र छात्राओं की सामाजिक सुरक्षा में बाधा उत्पन्न कर रहा है।

अतः आप जैसे जनदर्दी, कर्मठ एवं जुझारू विधायक से बहुत उम्मीद के साथ छात्र संगठन ए आई डी एस ओ मांग करती है, कि संभव हो तो कृपया आप अपनी ओर से सरजमीन मुआयना कर यथाशीघ्र संभव इस विद्यालय के चारदीवारी निर्माण करवाने की कष्ट करें। जिससे विद्यालय के सौंदर्य के साथ-साथ छात्र छात्राओं की सुरक्षा सामाजिक मर्यादा का रक्षा हो सके।

उपस्थित जिला अध्यक्ष विशाल वर्मन, उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो, बिरेंद्रनाथ महतो, अनादि कुमार, प्रभात कुमार महतो ।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर


0 thoughts on “सिरुम उच्च विद्यालय के चारदीवारी निर्माण के संबंध में विधायक को मांग पत्र।”

Leave a Comment