सिद्धार्थ मोदक बने राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड के डिप्टी डायरेक्टर।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर निवासी सह समाज सेवी श्री सिद्धार्थ मोदक जी को आज दिनांक 30 जून, 2021 को राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया।

ज्ञात हो की पिछ्ले दिनों तज्जमुल हुसैन जी को डिप्टी डायरेक्टर पद से निष्कासित किए जाने के बाद पद रिक्त था। आज संगठन की एक वर्चुअल मीटिंग हुईं जिसमें सर्वसम्मति से सिद्धार्थ मोदक जी को डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया।

आज की मीटिंग में ब्रिगेडियर साहब, रंजीत सर, जेनिथ मैडम, रवि शंकर केपी, प्रभाकर सिंह, प्रशांति साहा, बसंत महतो, अनिल ठाकुर, जावेद आलम, मंगलेश पाठक, सिद्धार्थ मोदक, रहमान साहब शामिल हुए।

राष्ट्रीय कमिटी ने सिद्धार्थ मोदक को बधाई दी।

पढ़ें खास खबर– 

भारतीय नौसेना का आईएनएस तबर ने किया अलेक्जेंड्रिया, मिस्र का दौरा

भारत के दुनिया में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश बनने पर बीजेपी ने दी प्रधानमंत्री को बधाई।

व्यापार से सम्बंधित सभी कानूनी ज्ञान अब मिलेंगे एक ही पोर्टल के अंदर। विधि एवं न्‍याय मंत्रालय ने “एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट पोर्टल” किया लॉन्च।

क्या कोरोना से होगा मानव जाति का अंत? जानें कोरोना के दो नए अवतार डेल्टा और डेल्टा प्लस क्या हैं, खतरनाक?

Leave a Comment