“सिदगोड़ा सूर्य मंदिर अंतर्गत शंख मैदान में जमीन कब्जाने की नियत से बिना प्रशासनिक स्वीकृती के कार्यक्रम करवा रही है सूर्य मंदिर समिति.”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

“सिदगोड़ा सूर्य मंदिर अंतर्गत शंख मैदान में जमीन कब्जाने की नियत से बिना प्रशासनिक स्वीकृती के कार्यक्रम करवा रही है सूर्य मंदिर समिति. भाजमो बारीडिह मंडल एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की”

भाजमो बारिडीह मंडल ने अध्यक्ष विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में एसडीओ धालभूम को ज्ञापन सौंपकर सूर्य मंदिर समिति द्वारा बिना प्रशासनिक स्वीकृती के सूर्य मंदिर परिसर स्थित शंख मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम कराने पर आपत्ति व्यक्त की है.

कहा कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर की बाउंड्रीवाल के बाहर का पुरा परिसर प्रशासन के अधिन है और जेएनएसी ही सूर्य मंदिर परिसर की देखरेख कर रही है. ऐसे में सूर्य मंदिर परिसर अंतर्गत शंख मैदान में बिना प्रशासनिक स्वीकृती के किसी तरह के आयोजन पर रोक लगाई जानी चाहिए. सूर्य मंदिर समिति द्वारा धर्म-आस्था के नाम पर सूर्य मंदिर की जमीन कब्जाने व गैर कानूनी धंग से वहाँ आर्थीक गतिविधियाँ संचालित करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन को चाहिए की तत्काल ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाए और सरकारी संपत्तियों पर अनैतिक रूप से अपना आधिपत्य कायम करने वालो पर कारवाई करे.

Leave a Comment